Kinetic ने की वापसी, Ola S1 और चेतक की नाक में दम करने को लाया E-Scooter, 3 घंटे में होगा फुल चार्ज


नई दिल्ली. कभी होंडा के साथ कॉलोब्रेशन में काइनेटिक ने अपना 150 सीसी का स्कूटर बाजार में उतारा था, ये 90 का दशक था और बजाज सनी या लूना से ऊपर उठ कर कोई नॉन गियर्ड स्कूटर बाजार में आया तो तहलका मच गया. खासकर यूथ की ये स्कूटर पहली पंसद बना था. लेकिन धीरे धीरे बदलती टेक्नोलॉजी और काइनेटिक व होंडा के की साझेदारी खत्म होने के बाद ये स्कूटर बाजार से गायब हो गया. लेकिन अब एक बार फिर काइनेटिक ने बाजार पर कब्जा जमाने के लिए कमर कस ली है.

काइनेटिक एक बार फिर अपना एक नया स्कूटर लेकर आया है. लेकिन इस बार ये कंबशन इंजन नहीं बल्कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. अब कंपनी का नया Kinetic Zoom Electric Scooter बाजार में उतारा है. इस स्कूटर के बाजार में आने के साथ ही ओला एस 1, बजाज चेतक, एथर 400 एक्स, हीरो विदा और टीवीएस आईक्यूब जैसे पहले से मौजूद ई स्कूटरों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.


लंबी रेंज और चार्जिंग में कम समय

कंपनी का दावा है कि Kinetic Zoom Electric Scooter एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किमी. तक की रेंज देता है. स्कूटर में 60V 28Ah की बैटरी दी गई है. इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे का समय लगता है. वहीं स्कूटर की राइड को कंफर्टेबल बनाने के लिए सस्पेंशन में काफी बदलाव किए गए हैं. इसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक है और रियर कॉइल स्प्रिंग थ्री स्टेप्स एडजस्टेबल सस्पेंशन है. वहीं सिंगल सीट को काफी ब्रॉड दिया गया है जिससे राइडर के साथ ही पिलियन कंफर्ट में भी कोई कमी न आए.


तीन मॉडल किए लॉन्च

कंपनी ने स्कूटर के तीन मॉडल बाजार में उतारे हैं. ये हैं जूम, फ्लेक्स और जिंग. इनकी शुरुआती कीमत 71500 रुपये से है और ये 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाते हैं. कंपनी ने जूम ई स्कूटर में कई शानदार फीचर्स दिए हैं. साथ ही इसका डिजाइन भी काफी फ्यूचरिस्टिक है. स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक एंड अनलॉक, फाइंड माई स्कूटर अलर्ट, डेडिकेटेड एप और नेविगेशन जैसे ढेरों फीचर्स हैं. वहीं एलईडी लाइट्स, अलॉय व्हील और साइड स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स से भी काइनेटिक जूम को लैस किया गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Gayle King CBD Gummies Price, Reviews & More! Read This

Super Health Male Enhancement Gummies: Is It Safe To Buy?

Keto Vitax Gummies Germany: Vor dem Kauf zuerst lesen??